लोग बहुत है, शोर बहुत है
यहाँ टँगाडी खोर बहुत है
वो तोड़ना तुम्हारा हौसला चाहते है
क्यो दे हम उन्हें जो वो चाहते है
चाहते वो तुमको चुप करना है
कोई काट नही तुम्हारी बातों का है
है मैदान बड़ा डरना अब क्या है
मरना है तो लड़ के मरना है।
मध्यम मध्यम क्या होता है?
क्या सच का भी कोई मध्यम होता है?
बात टोन से बहुत गहरी है,
ये कुछ औऱ नहीं उनकी मक्कारी है।
क्या तूने कुछ गलत किया है?
क्या तू अपने से शर्मिंदा है?
ये बात नहीं तो क्यों डरता है?
क्या तू लड़ने से डरता है?
सोच की तेरा धेय्य क्या है
क्या तू उनको खुश रखने को जीता है?
लक्ष्य बड़ा है तो कुर्बानी भी बड़ी है
क्या तू कुर्बानी से डरता है?
रख भरोसा तू अपनी मेहनत पर
कर्म किये जा अपने भुज बल पर
शिकन न आने दे अपने चेहरे पर
रह अटल अडिग अपनी राहों पर
मत दे उसे जो वो चाहता है
मरना है तो लड़ कर मरना है
29 Aug 2020
मरना है तो लड़ कर मरना है
सच ही तो कहा था मैंने।
माफ कीजिये आपको बुरा लगा,
सच ही तो कहा था मैंने।
जो है, जैसा है, बिना लग लपेट के
रखा था मैंने
सच ही तो कहा था मैंने।
अपनी बात रखने की आजादी
कड़े संघर्षों से पाई है मैने
सच ही तो कहा था मैंने।
आपको लगता है कि आप बड़े है,
पर बराबरी हक संविधान से पाया है हमनें
सच ही तो कहा था मैंने।
आप चाहते है माफी मांग लू मैं
आपके ईगो को हर्ट किया है मैंने
सच ही तो कहा था मैंने।
सच्चाई के लिए खड़े रहना
गांधी से सीखा है मैंने
माफी मांगकर अन्याय के आगे नहीं झुकूंगा मैं
सच ही तो कहा था मैंने
जो आपको लगे कानूनी
जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया है मैंने
सच ही तो कहा था मैंने
सत्यमेव जयते।
जय हिंद
आज़ादी के नए गीत रचें।
देश भक्ति के कई गीत लिखे,
हर दौर में हर जज्बे में लिखे।
देश गुलाम था, अग्रेजो से परेशान था,
हमने कुर्बानी के गीत लिखे,
कौम में जोश जज्बे लाने को
कवियों ने नए गीत रचे।
देश आजाद हुआ,
नई चुनौतियों से साक्षात हुआ
एकता और अखंडता वक्त जरूरत बनी
सभी को एक तार में गुथने को
कवियों ने नए गीत रचे।
60-70 का दशक आया,
चीन और पाक की नापाक
हरकतों से सामना हुआ
लहू की जरूरत आन पड़ी थी
माटी का कर्ज चुकाने को
युवाओं को आगे लाने को
कवियों ने नए गीत रचे।
समय नया आया है
चुनौतिया नई लाया है
देशभक्ति के जज्बे का रूप
नया गढ़ने का वक्त आया है
गीत नए लिखने का वक्त आया हैं।
हुक्म मानेे जनता ने कई सालों तक
अब हुक्मरानों की जबाबदारी तय करने
गीत नए लिखने का वक्त आया हैं।
हो गई जनता साक्षर बहुत
अब जनता को शिक्षित करने
का बक्त आया है
गीत नए लिखने का वक्त आया है।
लोक तंत्र का चौथा खम्बा है मीडिया
अब भटकने लगा है वो अपनी सीढिया
ये जिम्मेदारी हमे अपने कंधे पर
लेने का वक्त आया है
गीत नए लिखने का वक्त आया है।
सभी का खून पसीना लगा है
इस आजादी को पाने में
अब आजादी को बचाने का
वक्त आया है
गीत नए लिखने का वक्त आया है।
15 August 2020
पर बाकी सब ठीक है।
अपने घर के बाहर मंजन करते
मुझे पुराना दोस्त सुरेन्द्र मिल गया
मैं बोला क्या हाल सुरेन्द्र
बोला कुछ नहीं भैय्या
नौकरी चली गई घर बैठा हूँ अब,
पर बाकी सब ठीक है।
बहुत बुरा हुआ मैं बोला
कॅरोना ने हालत पतली कर दी
सुरेन्द्र बोला
हालत पतली तो नोट बंदी ने की
और रही सही कसर gst ने पूरी कर दी
फाके पड़ रहे अब खाने के
पर बाकी सब ठीक है।
घर के बाहर खड़ी
धूल छानती पड़ी थी सुरेन्द्र की कार
मैं बोला कपड़ा मारा करो यार
सुरेन्द्र बोला
भाई साहब तेल हो गया है अस्सी
इसकी क़िस्त ही पड़ रही है भारी
हालात खराब है
पर बाकी सब ठीक है।
इतने में मुझे याद आया
सुरेन्द्र ने बुक किया था फ्लेट अपना
मैंने पूछा क्या हाल उसका
ना पूछो भैया छः साल हो गए,
किश्ते भी भर रहा हूँ और किराया भी
पता नहीं कब मिलेगा वो
बचत सुख चुकी है अब
पर बाकी सब ठीक है।
मैं बोला चिंता न कर
अनलॉक हो गया है अब
जल्द ही वापस लग जायेगी नौकरी अब
सुरेन्द्र बोला, अखबार नहीं पढ़ते हो भैय्या
GDP भी हो गई नेगेटिव इस बार
नौकरी की अब आस नहीं
पर बाकी सब ठीक है।
सुरेंद्र का हाल सुन
दिल थम सा गया
बात बदलने कि आस में
मैंने पूछा तेरे चाचा के क्या हाल है?
सुरेंद्र बोला, किसका हाल बताऊँ,
महीनो से बोलचाल बंद है,
सोशल मीडिया के विवाद अब रिश्तों मे आ गये है.
सब रिश्ते बिखर गये है
पर बाकी सब ठीक है।
इसके बाद कुछ जबाब देते न बना
राम राम बोल के सुरेंद्र को
मैं आगे बढ़ लिया।
1 Sep 2020
मोहताज नहीं मैं तेरा
हर सांस में समाया हूँ मैं
मोहताज नहीं मैं तेरा
हर जर्रे में मैं
हर पेड़, पत्ती, शाखा में मैं
हर ईंट, पत्थर, बजरी में मैं
मोहताज नहीं मैं तेरा
हर पक्षी में मैं
हर जीव में मैं
हर जीवन मृत्यु में मैं
मोहताज नहीं मैं तेरा
ये जग मेरा
ये सागर अम्बर भी मेरा
ये धरती और पाताल भी मेरा
मोहताज नहीं मैं तेरा
तू दंभ न कर, घमंड न कर
मेरे लिए घर की चिंता न कर
तू मुझसे है, मैं तुझसे नहीं
मोहताज नहीं मैं तेरा
रंजन, अगस्त 7, 2020