युगान्तर

वो सुबह कभी तो आयेगी..............

मुफ्त का मनोरंजन....

न्युज चैनल याने परिवारिक अदालत
न्युज चैनल याने जिन्दगी की जंग
न्युज चैनल याने क्रिकेट का सब कुछ
न्युज चैनल याने मल्लिका का डाँस
न्युज चैनल याने हँसी का बाद्शाह
न्युज चैनल याने आरोपीयों का सरेंडर..
न्युज चैनल याने शकिला का बुम बुम
न्युज चैनल याने एश - अभिषेक की शादी
न्युज चैनल याने बोलीवुड की मसाला फ़िल्म.
न्युज चैनल याने मुफ्त का मनोरंजन


(सारे फ़्री टु एअर है)

एक और धरा गया..

एक सांसद और धरा गया। दाहोद गुजरात से बी जे पी सांसद बाबु भाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर धरे गये। आरोप है कि वो अपनी बीवी के नाम पर किसी और महिला को विदेश ले जा रहे थे।
पहली बार कोई सांसद इस प्रकार के आरोपों मे पकडे गये।

उनका संबध भी उस धडे से है जो इस देश में नैतिकता का पाठ पढाते हैं। सही है भई "पर उपदेश बहुत हितकारी"।

शायद इससे क्रिकेट का कुछ भला हो..!!!!!

सबका अपना सवार्थ हे... BCCI का भी और सुभाष चन्द्रा का भी....
BCCI ने इतने सालों मे क्रिकेट का क्या भला किया? BCCI ने राजनीति की या युं कहें कि राजनितीक लोगों ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया है.. आज BCCI में कितने इसे लोग है जो कभी क्रिकेट खेले हैं .... लेकिन वो दिन अब ज्यादा दुर नहीं जब इन सबके सुपुत्र टीम इंडिया मे जगह पा लें....
अरबों रुपयों के ढेर में क्रिकेट दब गया है....
तो अच्छा हे... सुभाष चन्द्रा कि "इंडियन क्रिकेट लीग" शायद इस साम्राज्य को चुनौती दें...!!

My Blog List

Followers

About this blog

संकलक

www.blogvani.com चिट्ठाजगत