युगान्तर

वो सुबह कभी तो आयेगी..............

सफारी वर्ड टिप्स.. (Tips to visit safari world)

बैंकोक घूमने का प्लान है और सफारी वर्ल्ड जा रहे है तो ये टिप्स लेते जाइए... शायद काम आ जाए...

  1. सप्ताह के दिनों में ये सुबह १० बजे खुलता है और छुट्टियों और सप्ताहांत के दिन सुबह ९ बजे... ३६५ दिन खुलता है...जितना जल्द पहुँच जाए उतना बेहतर... 
  2. सफारी वर्ल्ड के दो भाग है... सफारी पार्क और मरीन पार्क.. दोनों के अलग अलग टिकट है..  बेहतर है आप दोनों टिकट लें... चेक करे शायद ट्रेवल एजेंट से टिकट सस्ता मिल जाए ....  हमें ट्रेवल एजेंट ने दोनों टिकट ७५० बाहत में दिए.. सफारी वर्ड में इनकी कीमत ८०० बाहत है.... और टिकट लेने पर गाड़ी भी सस्ती मिली...
  3. मरीन पार्क पहले देख ले.. लगभग सभी शो सुबह होते है.. 
  4. बहुत सारे शो है... (शो के लिए अलग से टिकट नहीं है) पहले से तय कर ले आपको कौनसा/से शो देखना है.... अगर आप सारे शो देखते है तो आप पक्षियों और जन्तुओ को करीब से देखने का मौक़ा खो देगें..
  5. डोल्फिन शो जरुर देखे.. बहुत खूबसूरत है..
  6. जिराफ टेरेस शानदार है.. आप जिराफ को छू सकते है.. खिला सकते है.... कोल्ड ड्रिंक पीकर थकान दूर करते हुए उन्हें निहार सकते है...
  7. Animal Feeding बहुत पोपुलर है.. काफी जगह है.. केवल ४० बाहत लगते है.... 
  8. मरीन पार्क करीब तीन -चार घंटे में घूम सकते है और सफारी पार्क देखने मे करीब एक घंटा लगता है...  सफारी पार्क में अपनी कार से जाए तो बेहतर..वरना २० बाहत में बस का टुअर कर सकते है.. अपनी कार हो तो आप अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा समय रुक सकते है.. 
  9. मरीन पार्क से बाहर जाते हुए री-एंट्री स्टाम्प लगवा सकते है... क्या पता फिर आने का मुड बन जाए..
  10. सफारी वर्ल्ड बहुत व्यवस्थित तरीके से बनाया हुआ है..  फोटोग्राफी की प्रचुर संभावनाए है... एक्स्ट्रा बेटरी रखें... 
  11. बाकी थाईलेंड की तरह यहाँ भी शाकाहारी खाने के बहुत कम विकल्प है.. अच्छा ब्रेकफास्ट लेकर आयें..

फोटो देखने के लिए तो आपको आदि के ब्लॉग पर जाना होगा... यहाँ और यहाँ..

(Tag: safari world, safari park marine park, bangkok, Thailand, amazing Thailand)

0 comments:

My Blog List

Followers

About this blog

संकलक

www.blogvani.com चिट्ठाजगत