युगान्तर

वो सुबह कभी तो आयेगी..............

आखिर क्या दिक्कत है वाड़ा के नियमों से..

भारतीय क्रिकेटरों से वाड़ा के अनुबंध पर दस्खत करने से इंकार कर दिया...  सुना है उनकों एक क्लॉज से दिक्कत है.. और वो ये कि हर खिलाड़ी को अपने हर दिन का हिसाब देना होगा.. अब जब दुनिया के बड़े से बड़े खिलाडियों को इससे दिक्कत नहीं तो भला धोनी, युवी को क्या आपत्ती है..  वैसे तो मुझे भी कोई दिक्कत नहीं लगती पर जरा गौर से सोचने पर दो कारण नजर आते है..
१. अगर हर दिन का हिसाब लिखा जाने लगा तो सबको पता चल जायेगा कि हमारे क्रिकेटर कितने दिन प्रेक्टिस करते है और कितने दिन विज्ञापनों कि शुटिंग और किस किस कम्पनी के लिये.. ये तो लफ़डा हो जायेगा.. बिना पैसा लिये ’सच का सामना’ हो जायेगा.. सारी पोल पट्टी खुल जायेगी.. और अपने पेट पर खुद क्यों लात मारे.. जाओ नहीं देगें ’वाडा’ को हिसाब..

२. दूसरा कारण ये कि सुना है क्रिकेटरों की कई ’गर्ल फ्रेंड’ होती है.. कभी ये डिस्कों में पाये जाते है और कभी कहीं और.. और अगर ये सब बता दिया तो .. भारतीय मिडिया को नहीं जानते.. कर डालेगें स्टिंग ऑपरेशन.. और सारा खेल खत्म.. और इससे जुड़ता एक और मामला है.. सोचो किसी की एक से ज्यादा गर्ल फ्रेंड हो तो.. सारा हिसाब आऊट.. न बाबा न.. इतना रिस्क नहीं लेने का... से नो टु ’वाडा़’

प्ले सेफ...

=================================
वैसे इससे आदि को कोई फर्क नहीं पड़ता  वो मस्त है अपनी प्रेक्टिस में.. देखिये..

5 comments:

विवेक सिंह August 2, 2009 at 8:50 PM  

भाई जी हमें भी लगता है कि उनकी जगह हम हों तो बड़ी परेशानी हो जाय ,

खैरियत है दिन का ही हिसाब माँगा गया है, रात का माँग लेते तो स्टम्प ही उखड़ जाते इनके !

काशिफ़ आरिफ़/Kashif Arif August 3, 2009 at 9:01 AM  

जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो...

तुम जीयो हज़ारो साल
हर साल के दिन हो पचास हज़ार...

मेरा भी आज ही है....

विवेक सिंह August 3, 2009 at 10:10 AM  

हैप्पी बड्डे मुबारक हो जी !

विवेक सिंह August 3, 2009 at 10:11 AM  

काशिफ़ आरिफ़ जी को भी हैप्पी बड्डे मुबारक हो !

naresh singh August 3, 2009 at 4:48 PM  

मै आपकी बातों से सहमत हू । एक सुझाव है आप के ब्लोग कुछ फोंट का कलर सही नही होने के कारण वे बैक ग्राऊंड के साथ मिले हुये लगते है और सम्झ मे नही आते है । जैसे कि post a comment लिंक ।

My Blog List

Followers

About this blog

संकलक

www.blogvani.com चिट्ठाजगत