त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से -
कन्याकुमारी जिले से वापसी (दिल्ली) की यात्रा थकाने वाली होती है.. कन्याकुमारी के जिला मुख्यालय नागरकोविल से त्रिवेंद्रम और त्रिवेंद्रम से दिल्ली..
प्राथमिकता रहती है कि त्रिवेंद्रम से सुबह कि फ्लाईट से दिल्ली आ जाये.. त्रिवेंद्रम से IC कि फ्लाइट ’नल आर आर’ मतलब IC 466.. (इतनी मलयाली तो समझ आ गई) सुबह ६.१५ पर चलती है.. तो सुबह ५.१५ पर एयपोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे दाली.. और कुछ ही सेकण्डस में हमारी सारी थकान दूर हो गई..
मुख्य दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी को टिकट थमाया.. उसने देखा (टिकट का जो हिस्सा उसके सामने था उसमें ज्यादा से ज्यादा ये ही पढ़ सकता था).. कि किस तारिख और समय कि फ्लाईट है.. किसका टिकट है.. शायद उसे मतलब नहीं... और मैं इंतजार कर रहा था कि अब वो मुझसे परिचय पत्र मागेंगा, एक हाथ जेब की और जाने वाला था कि मेरी खुशी का ठिकाना न रहा.. उसने इशारा किया "रहने दो"... मजा आ गया सुबह सुबह प्रमाण पत्र मिल गया कि मै शरिफ़ हूँ.. और ये मेरी शक्ल पर लिखा है..और क्या चाहिये..
मजे कि बात ये कि बोर्डिंग कार्ड जारी करने वाले महाशय ने भी मेरा परिचय पत्र नहीं मांगा... तो आप निश्चिंत रहिये.. हमारी सुरक्षा कुशल हाथों में है.. या कम से कम मैं तो शरिफ़ हूँ..:)
सकुशल पहुचे तो दिल्ली जाकर आपकी प्रतिक्रिया देखेगें..
====================================
यहां देखे आदि आज क्या नई शरारत कर रहा है...
हमारी तो शक्ल पर लिखा है कि हम शरिफ़ है..
Posted by
रंजन (Ranjan)
at
Thursday, August 13, 2009
Labels: सुरक्षा
10 comments:
एयरपोर्ट से शराफ़त का इजहार अच्छा है।
हम तो कब से यही बात कह रहे
सुबह सुबह प्रमाण पत्र मिल गया कि मै शरिफ़ हूँ.. और ये मेरी शक्ल पर लिखा है....padhakar maja aa gaya ......ek achchhi post
बहुत शरीफ थे - सुरक्षाकर्मी!
"हमारी सुरक्षा कुशल हाथों में है" -
देखिए दूसरा कब आता है,
आपके इस करारे व्यंग्य को समझनेवाला,
जो आपने किसी एयरपोर्ट की
सुरक्षा-व्यवस्था पर किया है?
hee....hee....hee....haan shakl se to sareef hi lag rahe hain....baki....!!....ab main kyaa kahun....hee....hee....hee....!!!!
शरीफ़ होने की बधाई स्वीकारें !
sahee hai humaree shakl par shayad ye nahee likha tabhee to.............
तो आपकी फ्लाईट अंज बजकर पदिअंज मिनट पर थी जिसके लिये आपने आर बजकर पदिअंज मिनट पर दस्तक दे डाली.. :)
Bilkul sahi kaha aapne.
Think Scientific Act Scientific
Post a Comment