वर्ड प्रेस में ब्लॉग ट्रेफिक मोनिटरिंग की सुविधा पहले से थी. पर ब्लोगर में नहीं.. इसलिए कई बार ब्लोगर वर्डप्रेस से १९ लगता था.. मेरे जैसे लोग जो इस ब्लॉग पर यदाकदा लिखते है.. ट्रेफिक की जानकारी के लिए कहीं पंजीयन करना... कोड लगना... झंझट का काम लगता था.. आज ब्लोगर ने ये कमी दूर करते हुए.. ब्लोगर ड्राफ्ट में stat सुविधा शुरू कर दी.. और मजे की बात ये की आपको कुछ नहीं करना... ये स्वत ही चालु हो गई... ज्यादा जानकारी यहाँ से ले...
****
और आदि से मिलना है तो यहाँ जाएँ......
नया तोहफा.. उनके लिए जो ब्लोगर से प्यार करते है....
Posted by
रंजन (Ranjan)
at
Friday, July 2, 2010
2 comments:
अब थ्रेडेड कमेंट भी डाल दे गूगल देव ।
अब थ्रेडेड कमेंट भी डाल दे गूगल देव ।
Post a Comment